कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की नीतियों पर सोमवार को फिर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी के मामलों में सरकार की नाकामियां भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए केस स्टडी होंगी। इससे पहले राहुल कई बार लॉकडाउन की स्ट्रैटजी को फेल बता चुके हैं।

राहुल ने लॉकडाउन के शुरुआती दिनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो शेयर किया है। मोदी ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी। राहुल ने इस पर कटाक्ष करते हुए दिखाया है कि हर दिन कोरोना के केस कैसे बढ़ते रहे और दुनिया में भारत कितने नंबर पर पहुंच गया।

कोरोना के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ा
देश में रोजाना आ रहे कोरोना केसों की संख्या मैक्सिमम 23 दिन में दोगुनी हो रही है। रफ्तार यही रही तो इस महीने के आखिर तक 50 हजार और अगले महीने के तीसरे हफ्ते में 1 लाख मरीज हर दिन बढ़ेंगे। रूस को पीछे छोड़ भारत दुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित देश हो गया है। यहां कोरोना के 6.97 लाख केस आ चुके हैं, रूस में 6.81 लाख हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
COVID-19, GST will be future Harvard case studies on failure, Rahul Gandhi dig at government

https://ift.tt/31KV1uE

Post a Comment

Previous Post Next Post