देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 94 हजार 842 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, देश में 43% मौतें ऐसे मरीजों की हुई, जिनकी उम्र 30 से 59 साल के बीच थी।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,30 से 44 साल की उम्र के 11% मरीजों ने दम तोड़ा। इस बीमारी ने सबसे ज्यादा 60 साल की उम्र के लोगों को प्रभावित किया। ऐसे 53% मरीज हैं। अभी तक देश में 21 हजार 623 लोग दम तोड़ चुके हैं।

उम्र 9 जुलाई तक मौतें
14 साल से कम 1%
15 से 29 3%
30 से 44 11%
45 से 59 32%
60 से 74 39%
75 साल से ज्यादा 14%

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्य में गुरुवार को 305 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16341 तक पहुंच गई। एक्टिव मरीजों के मुकाबले गुरुवार इसकी संख्या बढ़कर 3475 तक पहुंच गई। इस बीच 245 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक 12232 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पहले संक्रमण बढ़ने की दर राज्य में 1.72% थी। अब 2.01% हो गई है।

महाराष्ट्र:राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6875 नए मामले सामने आए।इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है।महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं यहां पर कोरोना के कुल 230599 केस हैं।मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1268 नए केस सामने आएऔर 68 लोगों की मौत हो गई।मुंबई में कोरोना के कुल 89124 केस हो गए हैं और 5132 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच,सरकार ने गुरुवार से पूरे राज्य में दुकान खोलने के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया है। पहले सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का समय तय किया गया था। औरंगाबाद में 2 दिन में दो पार्षदोंकी मौत हो गई। इससे पहलेमहाराष्ट्र में बुधवार सुबह से लॉज और होटल खुल गए। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।

उत्तरप्रदेश: राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 17 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण के 1206 नए मामले सामने आए। कुल मामले बढ़ कर 32,362 हो गये हैं। प्रदेश में अब तक 21227 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। इस बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान केवल आवश्यक सुविधाएं जारी रहेंगी। बाकी, बाजार, कार्यालय व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

राजस्थान:यहां गुरुवार को 500 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, सिरोही, पाली और करौली में 7-7, धौलपुर में 6, राजसमंद और बारां में 3-3, कोटा में 2, प्रतापगढ़, जालौर, गंगानगर, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 2 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22563 पहुंच गया। वहीं, 9 की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जोधपुर में 3, जयपुर, नागौर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 491 पहुंच गया।

बिहार:राज्यमें गुरुवार को 704 पॉजिटिव मिले है। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर13978 हो गयी। इनमें से 9541 ठीक भी हुए हैं। वहीं अबतक 113 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। पिछले कई दिनों से पटना में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं और गुरुवार को भी पटना में कुल 132 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद पटना कोरोना का सबसे हॉट जिला बन गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today

https://ift.tt/3016pAe

Post a Comment

أحدث أقدم