देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21हजार 626 हो गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नएमरीज सामने आए। इससे पहले लगातार तीनदिन 11 हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। दिल्ली सरकार ने 10 से 49 बेड की कैपेसिटी वाले सभी मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग अस्पातल घोषित कर दिया। सरकार के मुताबिक, ऐसे सभी नर्सिंग होम को आदेश जारी होने के 3 दिन के अंदर अपने कोविड बेड को तैयार रखना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उधर, दिल्ली में कोरोना के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ आज सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल होंगे। दिल्ली में शनिवार को 2134 संक्रमित बढ़े। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 38 हजार 958 हो गई है।

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 12031
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156
7 जून 10882

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: यहां शनिवार को 198 मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई। राजधानी भोपाल में 63, इंदौर में 57, नीमच में 12, जबलपुर में 9और उज्जैन में 8 पॉजिटिव मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 641 हो गई। इनमें से 2817 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 447 लोगों ने जान गंवाई है।
उत्तरप्रदेश: यहां शनिवार को 502 नए मरीज मिले और 20 ने जान गंवाई। कानपुर में 50, लखनऊ में 44,गौतमबुद्धनगर में 49, मेरठ में 23, गाजियाबाद में 20 और वाराणसी में 16 संक्रमित बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 118 हो गई, इनमें से 4858 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 385 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र: यहां शनिवार को 3427 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 113 मौतें हुईं। मुंबई में 1380, ठाणे में 863 और पुणे में 441 मरीज मिले।प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 4 हजार 568 हो गई, इनमें 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।सबसे ज्यादा 20% मरीज 31 से 40 साल के हैं। कोरोना से कुल3830 ने जान गंवाई।

राजस्थान: यहां शनिवार को 333 नए मरीज मिले और 10 की जान गई। जोधपुर में 75, पाली में 62, जयपुर में 27, सीकर में 16 और धौलपुर में 14 मरीज मिले।प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 401 हो गई, इनमें से 2782 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार:यहां शनिवार को 193 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और किसी की जान नहीं गई। मधुबनी में 21, पटना में 15 और बांका में 16 मरीज मिले।प्रदेश में कुल 6289 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2568 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में इस बीमारी से अब तक 35 लोग जान गंवा चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today

https://ift.tt/2BZSe5P

Post a Comment

Previous Post Next Post