देश की बड़ी रिटेल कंपनियों में शुमार फ्यूचर ग्रुप अपने इंश्योरेंस कारोबार फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। 2007 में कारोबार शुरू करने वाली फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस में फ्यूचर ग्रुप की करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी है और कर्ज चुकाने के लिए यह हिस्सेदारी बेचना चाहता है।

कई निवेशकों से चल रही है बातचीत

इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्यूचर ग्रुप ने हिस्सेदारी बेचने के लिए कई रणनीतिक और इक्विटी निवेशकों के साथ शुरुआती दौर की बातचीत शुरू कर दी है। जिनसे बातचीत शुरू की गई है उनमें ट्रू नॉर्थ (True North), हीरो फिनकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे निवेशक शामिल हैं।

30 से 35 करोड़ डॉलर जुटने की उम्मीद

एक सूत्र का कहना है कि यह बातचीत हाल के कुछ हफ्तों में आगे बढ़ी है। इस संभावित बिक्री से फ्यूचर ग्रुप 30 से 35 करोड़ डॉलर जुटने की उम्मीद जता रहा है। एक अन्य सूत्र का कहना है कि फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस देश में 12-13 साल से कारोबार कर रही है। अब इसकी पहचान मजबूत हो चुकी है जिससे इसको खरीदार मिलने में परेशानी नहीं होगी। फ्यूचर ग्रुप ने इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस को खरीदार ढूंढ़ने की जिम्मेदारी दी है।

फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटरों पर करीब 11,970 करोड़ रुपए का कर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स पर करीब 11,970 करोड़ रुपए का भारी-भरकम कर्ज है। ग्रुप के मालिक किशोर बियानी कर्ज निपटाने के लिए इंश्योरेंस कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोटर्स की ओर से कुल गिरवी रखे गए शेयरों का मूल्य फ्यूचर ग्रुप के मूल्य का करीब 90 फीसदी है। गुरुवार को बीएसई में फ्यूचर रिटेल के शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 76.80 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्यूचर ग्रुप देश की बड़ी रिटेल कंपनियों में शुमार है और उसे इस संभावित बिक्री से 30 से 35 करोड़ डॉलर की राशि जुटने की उम्मीद है।

https://ift.tt/2L5lWaP

Post a Comment

أحدث أقدم