आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट आमोस पॉल नादार का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में किया गया। लॉकडाउन के बावजूद आमिर पत्नी किरण राव के साथ उन्हें विदाई देने पहुंचे। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाया था और कब्रिस्तान में एंट्री करने से पहले और एग्जिट होने के बाद हाथों को सैनेटाइज भी किया।

सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए आमिर
कब्रिस्तान की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं। इनमें से एक वीडियो में आमिर सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर आमोस के फैमिली मेंबर्स से गले मिलते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक फोटो में वे कॉफीन के सामने खड़े होकर शांति से प्रार्थना करते भी देखे जा सकते हैं। आमोस का निधन मंगलवार को हार्ट अटैक से हुआ था।

25 साल से आमिर के असिस्टेंट थे आमोस
आमोस 25 साल से आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट थे। अभिनेता के खास दोस्त और 'लगान' में उनके को-एक्टर रहे करीम हाजी ने एक बातचीत में बताया कि आमोस की कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के चलते ही आमिर अपने आपको मिस्टर परफेक्शनिस्ट बना पाए। आमिर से पहले आमोस रानी मुखर्जी के लिए काम करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आमोस के अंतिम संस्कार के समय उनके फैमिली मेंबर्स के साथ आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव।


https://ift.tt/2T0CDZk

Post a Comment

أحدث أقدم