लॉकडाउन के चलते देशभर में सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में आए दिन लगातार नई फिल्मों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट रिलीज होने की खबरें आ रही हैं। खबर है कि टी-सीरीज की 'लूडो' और 'झुंड' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी साथ में एबंडेंशिया प्रोडक्शन की शकुंतला देवी कीभी अमेजन के साथ डील हुई है।

इन फिल्मों की डील को इस तरीके से प्रजेंट किया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते ऐसा हुआ है, मगर ट्रेड पंडित इसकी अलग असलियत बताते हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म पहले की डील का हिस्सा है। इससे सिनेमाघरों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह बात हालांकि है कि अगर लॉकडाउन और लंबा चलता है तो जरूर सिनेमाघर के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज हो सकती हैं।

ट्रेड पंडितो ने बताया फिल्मों के डिजिटल रिलीज की असलियत

  • 'शकुंतला देवी', 'झुंड' और लूडो' इन तीनों फिल्मों का कॉमन थ्रेड यह कि एक तो तीनों ही फिल्में अमेजन प्राइम पर जा रही हैं। उनके साथ प्रोड्यूसर की डील पहले ही हुई है। शकुंतला देवी के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा की कंपनी है, जिनके साथ अमेजन भारी भरकम बजट का वेब शो ‘द एंड’ लाने वाला है। उसमें अक्षय कुमार हैं। ऐसे में उस वेब शो और इस फिल्म की डील इस साल की शुरुआत में ही हो गई थी। लूडो और झुंड टी-सीरीज की है। इससे पहले 'स्ट्रीट डांसर' भी 45- 50 करोड़ की रकम के साथ अमेजन प्राइम ने खरीदी थी। वहीं 'लूडो' और 'झुंड' जरूर सिर्फ 40 करोड़ में बिकी है।
  • सिनेमाघर भी अपने आम दिनों में आर्म ट्विस्टिंग करते रहे हैं। अपनी मर्जी से फिल्मों को सही या गलत शोकेसिंग देते रहे हैं। मझोले और छोटे प्रोड्यूसरों पर उनकी मनमानी चलती रही है। अब जब उन पर आन पड़ी है। उन्हें लगने लगा है कि उनसे पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज होंगी तो वह तड़प रहे हैं।
  • ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन बताते हैं कि यह प्रोड्यूसर का अपना फैसला होगा कि उन्हें अपनी फिल्म पहले सिनेमाघरों में दिखानी है या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। बड़े बजट की फिल्मों में बड़े स्टार्स के लिए फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज करना पॉपुलर प्रथा रही है। साथ ही स्टारडम का उससे नाता रहा है। फिल्मों की ओपनिंग कितनी होगी, इसको लेकर उत्सुकता सिनेमाघरों के चलते ही रहती है।
  • कल को अक्षय कुमार की फिल्म और वेब शो पंचायत में कोई अंतर ही नहीं रहेगा, अगर दोनों ही फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं तो। वह इसलिए कि इसका डाटा डिजिटल प्लेटफॉर्म जारी नहीं करते हैं कि आखिरकार कितने लोगों ने फिल्म या वेब शो को देखा है। सिनेमाघरों में भीड़ का पागलपन, जुनून तय करता है कि कौन सा स्टार कितना बड़ा है? ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो का कांसेप्ट अगर नहीं शुरू हुआ तो फिर वह क्रेज खत्म हो सकता है, जो सिनेमाघरों में बड़े स्टार को देखने को लेकर रहता है।
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्राइबर्स को लग्जरी देता है कि वह अपने मन से किसी भी टाइम पर कभी भी फिल्म या भविष्य देख सकता है ऐसे में जो हवा होती है स्टार्स की सिनेमाघरों के मंच जैसी, वह खत्म हो जाएगी। सिनेमाघरों को छोड़कर सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म की राह पकड़ना स्टार कल्चर को खत्म कर सकता है।
  • आने वाले दिनों में यह जरूर मुमकिन है कि जो कम बजट की फिल्में हैं जैसे ‘शकुंतला देवी’, ‘झुंड’ या ‘लूडो’ जो 50 करोड़ से अंदर किए हैं वह जरूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट रिलीज हो सकती हैं। लेकिन जो बड़े बजट की फिल्में हैं ‘सूर्यवंशी’, ‘83’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ उन फिल्मों को लोग पहले बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे न कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर।

लॉकडाउन के चलते नहीं हुआ बदलाव

अमेजन प्राइम के अधिकारियों का कहना है, 'टी सीरीज के साथ एक साल की फिल्मों की 300 से 400 करोड़ रुपए की डील है। इसके तहत उनकी बड़े, मीडियम और छोटे बजट की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्वायर हो रही हैं। यह कहना तकनीकी तौर पर गलत होगा कि लॉकडाउन के चलते इन फिल्मों को अमेजन प्राइम पर या किसी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया का नतीजा है। इस पर फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि इन्हें किस तारीख से स्ट्रीम करना है या सिनेमाघरों के लिए इंतजार किया जाना है'।


Post a Comment

أحدث أقدم