उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 के पार पहुंच गया है। पिछले पांच दिन के अन्दर प्रदेश में एक हजार लोग संक्रमित हो गए हैं। 15 मई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच कर 4057 तक पहुंचा था तो पांच दिन के अंदर बुधवार को यही आंकड़ा 5220 तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटे में 294 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। बुधवार को 148 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3066 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।इस बीच बाराबंकी में जहां एक दिन में सर्वाधिक 95 मामले सामने आए हैं वहीं वाराणसी में भी 9 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसमें 6 लोग प्रवासी मजदूर हैं जो हाल ही में मुंबई की यात्रा कर यहां आए थे।

इससे पहले कोरोना के मंगलवार को 323 मामले सामने आए थे। बुधवार को बाराबंकी में सबसे ज्यादा 95 मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के मिले हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में चार मौते हुई हैं। जिसमें दो प्रयागराज और 1-1 मेरठ व गोरखपुर में मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में मौतों का कुल आंकड़ा 127 तक पहुंच गया है।

आगरा में 27 तो मेरठ में 21 मौतें
अब तक हुई 127 मौतों में से सबसे ज्यादा आगरा में 27 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 21 मौतें, मुरादाबाद में 11, कानपुर नगर और अलीगढ़ में 8-8, नोएडा और फिरोजाबाद में 5-5, झांसी, मथुरा, संतकबीर नगर और वाराणसी में 4-4 जबकि प्रयागराज में तीन मौते हुई हैं। इनके अलावा गाजियाबाद, मैनपुरी, बस्ती, जालौन में 2-2 जबकि लखनऊ, अमरोहा, बुलंदशहर,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, ललितपुर, हापुड़, महोबा, प्रतापगढ़, आजमगढ़, कुशीनगर और गोरखपुर में 1-1 मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में 294 मामले सामने आए हैं
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 294 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसमें से आगरा में नौ, मेरठ में छह, कानपुर नगर एक, लखनऊ में दो, नोएडा में दो, फिरोजाबाद में एक, सुलतानपुर में 12, गाजियाबाद में पांच, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में सात, बस्ती में छह, बुलंदशहर में एक, रामपुर में 10, बाराबंकी में 95, बहराइच में एक, बिजनौर में 9, प्रयागराज में 12, मथुरा में छह, संभल में दो, प्रतापगढ़ में 11, सिद्धार्थनगर में दो, गाजीपुर में छह, संतकबीरनगर में छह, लखीमपुर में पांच, अमरोहा में दो, मुजफ्फरनगर में चार, कौशाम्बी में चार, पीलीभीत में आठ, जौनपुर में एक, बागपत में एक, गोरखपुर में छह, बरेली में छह, कन्नौज में एक, फतेहपुर में एक, अंबेडकर नगर में एक, हरदोई में एक, इटावा में 15, आजमगढ़ में एक, चंदौली में तीन, बलिया में एक, एटा में दो, शाहजहांपुर में चार, उन्नाव में पांच और अयोध्या में 21 नए केस मिले हैं।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना पॉजिटिव के 95 नए केस आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन द्वारा सभी नए हॉटस्पाट को सील करने की कार्रवाई शुरू कराई गई। वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों को नए बनाए गए एल-वन हिन्द मेडिकल कालेज में शिफ्ट करने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

बाराबंकी जिले में कोरोना बम फूटा, एक साथ 95 पाजिटिव पाए गए

बाराबंकीजिले में 95 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा में एक, पीड़ में सात, गदिया कटरा में सात, बंकी में एक व नगर पंचायत जैदपुर में दो लोगों सहित कुल 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिरौली गौसपुर के एसडीएम प्रतिपाल सिंह चैहान ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अनूपगंज,जलालाबाद व भवानीगंज में तीन संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा फतेहपुर के एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि उनकी तहसील में 17 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आए हैं। इसके अतिरक्त भी कई गावों के लोग संक्रमित पाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना पॉजिटिव के 95 नए केस आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन द्वारा सभी नए हॉटस्पाट को सील करने की कार्रवाई शुरू कराई गई। वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों को नए बनाए गए एल-वन हिन्द मेडिकल कालेज में शिफ्ट करने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

वाराणसी में 8 नए मामले सामने आए

वाराणसी में बीएचयू लैब से 40 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए हैं जिसमें 32 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। 8 नए केसों में 1 वाराणसी का व्यापारी, 1 वाराणसी का फल विक्रेता है, वहीं 6 मरीज प्रवासी हैं जिसमें से पांच मुंबई से एवं एक अहमदाबाद से वाराणसी आया है। मुंबई से वापस आए 5 प्रवासी मरीजों में एक 22 वर्षीय मरीज ग्राम नारायणपुर थाना चौबेपुर का निवासी है। मुंबई से यह ट्रेन द्वारा वाराणसी आया था। स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने पर ईएसआईसी अस्पताल में इसका सैंपल कराया गया। मुंबई में यह गारमेंट सिलाई का काम करता था।

यह तस्वीर वाराणसी के लंका इलाके की है। यहां लाकडाउन में छूट मिलने के बाद फोर विलर गाड़ियों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है। बिना पास के भी तमाम गाड़िया सड़को पर दौड़ती दिख जा रही हैं।

यह तस्वीर वाराणसी के लंका इलाके की है। यहां लाकडाउन में छूट मिलने के बाद फोर विलर गाड़ियों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है। बिना पास के भी तमाम गाड़िया सड़को पर दौड़ती दिख जा रही हैं।

नोएडा में आज से खुलेंगे बाजार

घंटो मंथन के बाद आखिरकार प्रशासन व व्यापारिक संगठन के बीच बाजार खोलने को लेकर सुलाह हो ही गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कन्टेनमेंट जोन के बाहर गुरुवारसुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जाएगी। इस बीच मास्क व शारीरिक दूरी का पालन होगा। जबकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार तय किया गया है। इसके अलावा व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी अपने सदस्यों को आरोग्य सेतु आयुष कवच ऐप को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।

सुल्तानपुर में एक साथ 12 मामले सामने आए
जिले में बुधवार देर रात दर्जन भर कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई है। अब यहां कोरोना के 38 एक्टिव केस मौजूद हैं जबकि कुल केसों की संख्या 41 हो गई है। कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद डीएम सी. इंदुमति ने बताया कि एसजीपीजीआई से कुल 97 सैंपल की रिपोर्टें आई हैं, इनमें 12 केस पाजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दर्जन भर पाजिटिव मरीजोंमें एक व्यक्ति पड़ोसी जिले अमेठी केराजा सदान का निवासी है। जबकि जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज, भंडरा, सरकौड़ा भाला बक्श का पुरवा के अलावा भदैया के पूरे नाथू और पाल्हनपुर के व्यक्ति शामिल हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राजातालाब रोहनियां मार्ग पर छोटे डीसीएम की गाड़ियों में प्रवासी मजदूर अभी भी जाते दिख जा रहे हैं। पुलिस की नजर पड़ते ही ड्राइवर गाड़ी धीरे कर देते हैं, नही तो लेकर आगे बढ़ जाते हैं।

https://ift.tt/3e092Hy

Post a Comment

أحدث أقدم